
अमृतसर,16 मार्च (राजन):बाबा बकाला साहिब मिसल तरना दल मुखी बाबा सिंह का शुक्रवार सुबह देहांत हो गया। वह बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने उनके देहांत पर दुख जाहिर किया है।बाबा गज्जण सिंह तरना दल बाबा बकाला साहिब के 15वें जत्थेदार थे। बाबा गज्जण सिंह ने अपने जीवन काल में निहंग सिखों की चढ़ती कला के लिए हमेशा ही आगे आकर अपना अहम योगदान दिया। पूरे भारत के विभिन्न गुरुघरों में उन्होंने अपनी सेवाएं दी। उनकी तरफ से बड़ी सेवा गुरुद्वारा बाबा नोध सिंह अमृतसर-तरनतारन रोड पर स्थित स्थान पर निभाई जा रही है और यहीं उनका दाह संस्कार भी किया जा रहा है।
सिख संगठनों ने जताया दुख
बाबा गज्जन सिंह के देहांत पर विश्व भर से सिख जत्थेबंदियों ने दुख जाहिर किया है। वहीं एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह ने भी दुख जताया। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि बाबा बकाला साहिब जत्थेदार मिसल तरना दल बाबा गज्जण सिंह श्री अकाल पुर्ख के चरणों में जा विराजे हैं। यह सूचना दुखद है। वाहेगुरु यह दुख को झेलने की शक्ति प्रदान करें।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News