
अमृतसर,19 मार्च (राजन): शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते बड़े पैमाने पर अतिक्रमण करने अवैध कब्जे करने वालों के विरुद्ध नगर निगम द्वारा कार्रवाईया की गई थी। निगम द्वारा विशेषकर जी-20 रूट पूरी तरह से कब्जा मुक्त रखा हुआ था। इसके बावजूद आज जी-20 रूट पर भारी भरकम अवैध कब्जे हो गए। आज जी-20 रूट पर अवैध कब्जे की सूचना मिलने पर नगर निगम एस्टेट विभाग की टीम सड़कों पर उतर पड़ी। जी-20 डेलिगेट्स ने आज श्री दरबार साहिब और श्री दुर्गियाना मंदिर में दर्शन के लिए जाना था। चाहे किसी कारणवंश डेलीगेट्स नहीं आ पाए।
हॉल बाजार में लगा संडे बाजार
हॉल बाजार में आज सड़क पर संडे बाजार लग गया। जिससे लोग इस संडे बाजार में कपड़े खरीदने के लिए आ गए। निगम की टीम द्वारा आज संडे बाजार को हटाया गया। इसके साथ ही हेरिटेज स्ट्रीट में भी अतिक्रमणो की भी भरमार लग गई। टीम द्वारा इन अतिक्रमण को हटाकर सामान जब्त किया गया। एस्टेट विभाग की टीम द्वारा न्यू रियालटू चौक से रेहड़िया हटाई गई और क्वींस रोड से भी अवैध कब्जे हटाए गए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News