
अमृतसर,21 अप्रैल (राजन गुप्ता ): केंद्र व पंजाब सरकार द्वारा पिछले कई महीनों से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बनाने वाले लिफाफे और अन्य सामान को बेचने वालों के विरुद्ध नगर निगम द्वारा 800 से अधिक चालान काट कर कार्रवाईया की जा चुकी है।इसके बावजूद कुछ लोग इसकी परवाह नहीं कर रहे हैं। लोगों द्वारा धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक से बनने वाली चीजों को बनाया जा रहा है। शहर में लोग धड़ल्ले से इस तरह का सामान बेचने के लिए थोक की दुकान की दुकानें चला रहे हैं। इन थोक की दुकानों से आगे छोटे दुकानदार लिफाफे लेकर लोगों को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के लिफाफे में सामान डालकर दे रहे हैं।
दो फैक्ट्रियों पर हुई कार्रवाई
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने आज अपनी टीम स्वास्थ्य सुपरिटेंडेंट नीरज भंडारी, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राकेश मरवाहा, सेनेटरी इंस्पेक्टर अशोक कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर रविंदर कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर राजन कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर रविंदर राणा और हरमीत सिंह के साथ पहले कोट खालसा क्षेत्र में दस्तक दी। वहां पर एक मकान के भीतर सिंगल यूज प्लास्टिक के गिलासो में पानी भरने की फैक्ट्री चल रही थी। डॉ किरण कुमार ने बताया कि मकान के भीतर फैक्ट्री चल रही थी, जब वहां पर पूछताछ की गई तो उनके पास किसी तरह का कोई भी लाइसेंस नहीं था। सिंगल यूज प्लास्टिक के ऊपर लुधियाना की कंपनी का स्टिकर के सिंगल यूज प्लास्टिक के लगभग 90 किलो प्लास्टिक के रोल बरामद किए गए। पानी के बड़े गिलासों के बाहर लुधियाना की एक बड़ी कंपनी के नाम के स्टीकर लगाए जा रहे थे। नगर निगम के पानी को साफ करने की मशीनें भी लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि मकान में चल रही इस फैक्ट्री में से लगभग 90 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक, एक हजार प्लास्टिक के गिलास,20 पेटी पानी के भरे हुए गिलास बरामद किए गए। डॉ किरण कुमार ने बताया विभाग द्वारा इनका सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त करके चालान काट दिया गया है ।

दूसरी फैक्ट्री से 180 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार और उनकी टीम द्वारा अनगढ़ क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के लिफाफे बनाने वाली फैक्ट्री में दस्तक दी। डॉ किरण कुमार ने बताया कि इस फैक्ट्री में मशीनें लगातार चल रही थी और मशीनों के माध्यम से हजारों की संख्या में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के लिफाफे बन रहे थे। उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री के भीतर से लगभग 180 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक के रोल और लिफाफे बरामद किए गए। विभाग द्वारा इनका भी चालान काट दिया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें