
अमृतसर,13 मई (राजन):बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर विमेन की छात्राओं ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों में विजय के झण्डे गाड़े। प्रिया चोपड़ा, बी वॉक सॉफ्टवेयर डवैलपमैण्ट सम. I ने 78% चाहत, बी वॉक सॉफ्टवेयर डवै. सम III ने 87%, दीपशिखा, बी. वॉक सॉफ्टवेयर डवै. सम. V ने 89%, खुशी, बी. एस. सी. आई. टी. सम. III ने 85%, सुखजिन्दर कौर, एम. एस. सी इन्टरनेट स्टडीज़ सम. I ने 75.8% कर्मजीत कौर, एम. एस. सी इन्टरनेट स्टडीज़ सम. III ने 85.16% अंक अर्जित कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रुति गुप्ता, बी वॉक सॉफ्टवेयर डवै. सम. III ने 86%, ऋषिता नय्यर, बी. वॉक सॉफ्टवेयर डवै. सम. V ने 88.25% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और आरुषी धवन, बी.एस.सी.आई.टी सम. I ने 83.7% अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने विश्वविद्यालय परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन पर छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी तथा भविष्य में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं। इस अवसर पर डॉ. सिमरदीप, डीन अकादमिक, डॉ. शैली जग्गी, डीन मीडिया एंड पब्लिक लाइज़न, प्रो. किरण गुप्ता, अध्यक्ष, पी.जी.डिपा. ऑफ कम्प्यूटर सांईस, प्रो. कामायनी, प्रो. कंवरपाल सिंह ने भी छात्राओं को बधाई दी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें