
अमृतसर,15 मई (राजन): सफाई मजदूर फेडरेशन पंजाब के प्रधान विनोद बिट्टा, चेयरमैन सुरेंदर टोना ने कहा कि पंजाब सरकार से सफाई कर्मचारियों को त्यौहारों और गस्टेड छुट्टियों का भीऔर वेतन मिलने का आदेश आने पर खुशी की लहर बन गई है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे अरसे से उनकी यूनियन द्वारा मांग रखी जा रही थी, जिसे नगर निगम कमिश्नर द्वारा उनकी मांग का प्रस्ताव मंजूर करके सरकार को भेजा था। जिसे अब मंजूर किया गया हैऔर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा इसे नगर निगम में मंजूरी देकर निगम में लागू करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि छुट्टी वाले दिन सफाई कर्मचारी ड्यूटी निभाते हैं, जिस पर उस दिन का वेतन लेना भी उनका हक बनता है। उन्होंने कहा कि अब 30 दिन के महीने में जितनी छुट्टियां आएंगी, उन छुट्टियों को 30 दिन में जोड़कर वेतन मिलेगा। इसी तरह 31दिन के महीने में भी ऐसा होगा। उन्होंने कहा कि साल में लगभग 29 दिनों का अधिक वेतन मिलेगा।

निगम कमिश्नर और निगम अधिकारियों को किया सम्मानित
सफाई मजदूर फेडरेशन के पदाधिकारियों ने निगम कमिश्नर संदीप ऋषि, ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, डॉ योगेश अरोड़ा, डीसीएफए मनु शर्मा, जनरल सुपरीटेंडेंट सतपाल को सम्मानित किया गया। विनोद बिट्टा और सुरेंदर टोना ने कहा कि विशेषकर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि और अधिकारियों का इसमें पूर्ण सहयोग रहा है। इस अवसर पर संरक्षक केवल कुमार, कस्तूरी लाल शर्मा, दीपक गिल, राकेश गिल, मस्तराम, अशोक कुमार, रविंदर कुमार दीपक कुमार, विजय कुमार(सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर) सत्यानंद , कुलदीप कुमार, हैप्पी क्लर्क, हरप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा और फेडरेशन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News