
अमृतसर,18 मई (राजन): नगर निगम को अप्रैल और मई महीने की चुंगी के एवज में सरकार से आने वाली जीएसटी की राशि नहीं मिल पाई थी। जिस कारण निगम द्वारा मई महीने का अपने अधिकारियों और मुलाजिमों का वेतन नहीं दे पा रही थी। गत दिवस बुधवार शाम को निगम को जीएसटी की राशि की एक किस्त मिलने पर निगम द्वारा आज अपने सभी अधिकारियों और मुलाजिमों को वेतन बांटा गया है। अभी भी नगर निगम को सरकार से लगभग 20 करोड़ रुपए जीएसटी की राशि अभी बकाया है। जीएसटी की बकाया राशि आने पर निगम की जनरल भुगतान और ठेकेदारों के बकाया भुगतान किए जाएंगे। ठेकेदारों के भुगतान ना होने पर कुछ ठेकेदारों द्वारा विकास कार्य बंद किए हुए हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें