
अमृतसर,21 मई (राजन): गुरुद्वारा शहीदा साहिब के पास रामगढ़िया गेट के सामने नहरी पानी योजना के तहत एलएनटी कंपनी द्वारा वाटर पाइप लाइन डाली जा रही है। गत दिवस कंपनी द्वारा जब पानी की पाइप डालने का कार्य किया जा रहा था, तब उसी क्षेत्र में गुजरात गैस पाइप छतिग्रस्त हो गई। जिससे क्षेत्र में गैस लीक होने शुरू हो गई। गैस लीक होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। इसकी सूचना गुजरात गैस लिमिटेड के अधिकारियों को दी गई।
15 मिनट में गैस की आपूर्ति बंद कर दी

गुजरात गैस लिमिटेड के जीए हेड सत्येन त्रिवेदी ने बताया कि गुजरात गैस अंडरग्राउंड एमडीपीई पाइपलाइन एल एंड टी वॉटर पाइपलाइन के काम से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जीजीएल की आपातकालीन टीम 15 मिनट के भीतर तुरंत साइट पर पहुंच गई और जनता और संपत्ति की सुरक्षा के लिए क्षतिग्रस्त खंड में गैस की आपूर्ति बंद कर दी। उसके बाद पाइपलाइन की मरम्मत की गई और गैस की आपूर्ति फिर से शुरू कर दी गई।जीजीएल ने पहले से ही सभी एल एंड टी जल पाइपलाइन मार्ग के साथ-साथ समर्पित गश्ती दल को तैनात किया है। लेकिन यहां सुबह एलएंडटी ने सूचित किया है कि वे उस खंड पर खुदाई करेंगे जहां गैस पाइपलाइन नहीं है, लेकिन बाद में उन्होंने जीजीएल को सूचित किए बिना मार्ग बदल दिया और जहां गैस पाइपलाइन मौजूद है। वहां खुदाई शुरू कर दी और परिणाम स्वरूप पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर कंट्रोल किया
एलएंडटी कंपनी के साइट इंजीनियर ईशान गोस्वामी ने बताया कि गत दिवस जब कंपनी द्वारा यहां पर कार्य शुरू किया गया था, इसकी सूचना दे दी गई। जब गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई, इसकी सूचना गैस पाइपलाइन कंपनी को दे दी।मौके पर ही पहले उसको कंट्रोल किया गया। पुलिस की सहायता से आसपास के रेस्टोरेंट और ढाबो चल रही आग की भट्ठीयों को बंद भी कराया गया। गैस लाइन कंपनी ने गैस आपूर्ति बंद कर दी। बाद में पाइप को रिपेयर भी करवा दिया गया। उन्होंने कहा कि नहरी पानी की यहां भी पाइप ढलती हैं, वहां पर गुजरात गैस पाइपलाइन के साथ पूरा तालमेल किया जाता है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News