
अमृतसर,26 मई (राजन): शहर में आवारा कुत्तों की समस्या काफी विकराल होती जा रही है। इससे निपटने के लिए नगर निगम पिछले कई दिनों से प्रयासरत है। निगम द्वारा 20 हजार डॉग स्टरलाइजेशन करने का दो बार पहले ई टेंडर लगाया जा चुका है। इन टेंडरों में पार्टियां क्वालीफाई नहीं कर पाई। निगम द्वारा तीसरा शार्ट टर्म ई टेंडर लगाया गया।इस ई टेंडर को आज खोला गया। टेंडर में तीन पार्टी द्वारा बिड भरी गई है । इन तीनों पार्टियों की जांच में पाया गया है कि तीनों पार्टियां एनिमल बोर्ड ऑफ इंडिया में रजिस्टर है। नगर निगम की टेंडर कमेटी तीनों पार्टियों की टेक्निकल एवेलोशन कर रही है।
आने वाले दिनों में शुरू हो जाएगा कार्य
नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि टेंडर कमेटी द्वारा तेजी से टेक्निकल एवेलोशन करवाई जा रही है और उसके बाद फाइनेंसियल बिड की वेरीफिकेशन होगी। उन्होंने कहा कि लोकल बॉडी विभाग से वेट होने के उपरांत इसका वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा। कमिश्नर ऋषि ने कहा कि लगभग 3.19 करोड़ रुपयों की लागत से 20 हजार डॉग स्टरलाइजेशन होगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें