
अमृतसर 3 जून (राजन): नगर निगम द्वारा झब्बाल रोड पर सी एंड डी वेस्ट प्लांट स्थापित किया हुआ है। इस वेस्ट प्लांट में कंस्ट्रक्शन का मलवा डालकर इसे दोबारा कंस्ट्रक्शन में उपयोग के लिए लाया जाता है। जिन जिन क्षेत्रों में पुरानी बिल्डिंग तोड़कर दोबारा निर्माण करवाया जाता है, वहां पर कंस्ट्रक्शन का मलवा गली बाजारों में गिरकर गंदगी फैलाने के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था में भी असर पड़ता है। नगर निगम द्वारा इस मलबे को उठाने के लिए दो टिप्पर और दो जेसीबी मशीन लगा दी गई है। नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि निगम द्वारा जल्द कंस्ट्रक्शन का मलवा उठाने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जा रहा है। बिल्डिंगों का निर्माण करने वाले लोग इस टोल फ्री नंबर पर सूचना दे। सूचना मिलने पर निगम के टिप्पर और जेसीबी मशीन इस मलबे को उठाकर सी एंड डी वेस्ट प्लांट में लाकर दोबारा इसे निर्माण में उपयोग करने के लिए बनाएगी। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर पर सूचना मिलने पर कंस्ट्रक्शन करवाने वालों से सी एंड डी वेस्ट प्लांट से कितने किलोमीटर से मलवा उठाया जाना है, उस किलोमीटर की दूरी और लेबर के हिसाब से मामूली सा भुगतान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम का मकसद शहर में कहीं भी गंदगी ना हो। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि बिल्डिंग निर्माण के मलवे को उठाने के लिए नगर निगम को तुरंत सूचना दें।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें