
अमृतसर,26 जून (राजन): नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स विभाग दिए गए लक्ष्य से काफी पिछड़ा हुआ है। निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा विभाग को 30 जून तक 20 करोड़ रुपए टैक्स एकत्रित करने का लक्ष्य दिया था। किंतु विभाग अब तक 5.07 करोड़ रुपए एकत्रित कर पाया है। ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा विभाग को डिफाल्टर पार्टियों, स्कूर्टनी केसों, डिसऑनर हुए चैको, सरकारी अदारो से बकाया टैक्स लेने के अलग-अलग लक्ष्य किए गए थे। किंतु विभाग द्वारा मात्र 5.07 करोड़ रुपया टैक्स ही एकत्रित कर पाया है और मात्र 3 दिन शेष बचे हैं। इसी बीच निगम कमिश्नर द्वारा आदेश जारी करके प्रॉपर्टी टैक्स विभाग में दो और सुपरिटेंडेंट नियुक्त कर दी है। सुपरीटेंडेंट संजय गुप्ता सुपरिंटेंडेंट दविंदर बब्बर तथा सुपरीटेंडेंट प्रदीप भट्टी सुपरिटेंडेंट हरबंस लाल को असिस्ट करेंगे। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग में और भी तबादले होने की संभावना है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें