अमृतसर,30 जून (राजन): नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग को क्वार्टरली टैक्स एकत्रित करने के दिए गए लक्ष्य से विभाग द्वारा 5.54 करोड रुपए टैक्स कम एकत्रित किया है। विभाग को 1 अप्रैल से लेकर 30 जून तक 11.25 करोड़ रूपया टैक्स एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया था। जबकि विभाग द्वारा अब तक 5.71 करोड रुपए टैक्स एकत्रित किया है। हालांकि पिछले वर्ष के मुकाबले में 51.68 लाख रुपए टैक्स अधिक है।
डिफाल्टर पार्टियों की लगातार सीलिंग करने के दिए आदेश
निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके डिफॉल्टर पार्टियों की लगातार प्रॉपर्टिया सीलिंग करने के आदेश जारी किए। हरदीप सिंह ने कहा कि सीलिंग करने की प्रक्रिया आगे से बड़ी-बड़ी डिफाल्टर पार्टियों से शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का वार्षिक बजट बहुत अधिक है। जिस कारण लक्ष्य प्राप्ति के लिए भी अधिकारियों को लगातार फील्ड में उतरना होगा। उन्होंने कहा कि स्कूर्टनी केसों में भी तेजी लाई जाए। नगर निगम द्वारा जी आइ ए सर्वे भी शुरू करवाया जा रहा है।सर्वे पूरा होने के उपरांत प्रॉपर्टी टैक्स में भी बढ़ावा होगा। लोग साल 2023-24 का प्रॉपर्टी टैक्स 30 सितंबर से पहले जमा करवा कर 10 प्रतिशत रिबेट का भी लाभ लें।
9 प्रॉपर्टिया की सील,8 पार्टियों ने मौके पर किया भुगतान
वीरवार को छुट्टी होने के कारण विभाग द्वारा सीलिंग अभियान नहीं चलाया गया। जिस पर आज प्रॉपर्टी टैक्स के अधिकारियों द्वारा शहर के पांचों जोनों में डिफॉल्टर पार्टियों को दबिश दी । नॉर्थ जोन में 3, ईस्ट जोन में एक, सेंट्रल जोन में दो और वेस्ट जोन में 3 डिफाल्टर पार्टियों को दबिश दी। जिसमें 8 पार्टियों द्वारा भुगतान करके सीलिंग खुलवा ली।ईस्ट जोन के क्षेत्र मेहता रोड पर एक दुकान को सील किया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें