6 जुलाई से शुरू होगी कार्रवाईया
अमृतसर, 30 जून (राजन): नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के दिशा निर्देशों पर ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा आज एमटीपी विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एमटीपी मेहरबान सिंह, एटीपी परमिंदरजीत सिंह, एटीपी अरुण खन्ना, एटीपी वजीर राज, एटीपी परमजीत दत्ता, एटीपी हरजिंदर सिंह और सभी बिल्डिंग इंस्पेक्टर शामिल हुए। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि एमटीपी विभाग के समूह अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि शहर में अवैध तौर पर निर्माणाधीन बिल्डिंग और अनसेफ(जर्जर) बिल्डिंगों का सर्वे करके फाइनल रिपोर्ट 5 जुलाई तक उनके कार्यालय में दें। उन्होंने कहा कि विशेषकर मानसून के चलते अनसेफ बिल्डिंगों पर बनती कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माणों के विरुद्ध तो विभाग लगातार कार्रवाई कर ही रहा है। इस पर 5 जुलाई को सर्वे रिपोर्ट आने के उपरांत अवैध तौर पर निर्माणाधीन बिल्डिंग पर कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी।
अवैध तौर पर निर्माणाधीन बिल्डिंगों पर की गई कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट मांगी
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने समूह एटीपी से अवैध तौर पर निर्माणाधीन बिल्डिंगों पर पहले से की गई कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है। उन्होंने कहा कि जिन जिन बिल्डिंगों पर डिमोलिशन की कार्रवाई की गई है या निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील किया गया है। उन सभी बिल्डिंगों का इस वक्त क्या स्टेटस है। उसकी भी विस्तारपूर्वक रिपोर्ट बनाकर उनके कार्यालय में भेजी जाए। उन्होंने समूह बिल्डिंग इंस्पेक्टरों को आदेश दिए है कि जिन जिन अवैध तौर पर निर्माणाधीन बिल्डिंगों के विरुद्ध पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाने की शिकायत भेजी है और जिन जिन बिल्डिंगों के वाटर सप्लाई और सीवरेज कनेक्शन काटने के लिए भी विभाग को लिखा गया है, उसकी भी विस्तारपूर्वक रिपोर्ट बनाकर उनको दी जाए। ताकि इस पर भी आगे की कार्रवाई की जाए।
ई ऑफिस और ई चालान की जल्द बनाएं नई आईडी
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने एमटीपी विभाग के समूह अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि विभाग में आए नए अधिकारियों के ई ऑफिस और ई चालान की जल्द से जल्द नई आईडी तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि विभाग में अब मैनुअल कार्य नहीं होगा। सारा कार्य ई ऑफिस और ई चालान के माध्यम से ही होगा। विभाग को आ रही सभी शिकायतें, विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाईया और विभाग द्वारा भेजे जा रहे नोटिस भी डिजिटल होंगे। उन्होंने कहा कि ईऑफिस को लेकर पहले भी अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है और नए आए अधिकारियों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।
अवैध कॉलोनियों पर कसा शिकंजा
हरदीप सिंह ने कहा कि एमटीपी विभाग लगातार अवैध तौर पर निर्माणाधीन बिल्डिंग के ऊपर कारवाई तो कर रहा है। अब निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों पर अवैध कॉलोनियों पर भी विभाग पूरी तरह से शिकंजा कसने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी शिकायतें आने पर सुल्तानविंड रोड पर अवैध कॉलोनियों में अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई है। उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों की फाइलों की जांच करने के उपरांत इन पर बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध पुलिस में एफ आई आर भी दर्ज करवाई जाएगी ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें