सेहत विभाग के अधिकारियों और सफाई सेवकों के वेतन के वाउचर ही नहीं बन पाए

अमृतसर,10 जुलाई (राजन): नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने 19 जून को निगम सेहत विभाग के अमला क्लर्को की शिकायतें आने पर विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर सत्यानंद का तबादला लेखा शाखा, क्लर्क अभिषेक शर्मा का लेखा शाखा प्रोविडेंट फंड सेक्शन, क्लर्क हैप्पी का लाइसेंस ब्रांच, क्लर्क दीपक कुमार का प्रॉपर्टी टैक्स विभाग में, क्लर्क नीरज कुमार का भगतावाला डंप, क्लर्क सिमरजीत का तबादला कानून विभाग में कर दिया था ।क्लर्क विकास कुमार, क्लर्क हर्ष जरियाल, क्लर्क नव रूप सिंह, क्लर्क अवतार, क्लर्क मनदीप भट्टी तथा क्लर्क अकसे जोशी का तबादला बतौर सेहत विभाग में अमला क्लर्क किया गया था। कमिश्नर ऋषि के आदेशों अनुसार तब्दील किए गए क्लर्को से उनके एचओडी तुरंत वीडियोग्राफी करके सारा रिकॉर्ड तब्दील किए गए क्लर्को को सौंपा जाए। आज इन क्लर्को के आदेश जारी हुए 21 दिन बीत चुके हैं । किंतु नगर निगम में आलम यह है कि सेहत विभाग से तब्दील हुए अमला क्लर्क नए आए क्लर्को को अभी तक पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवा पाए। जिस कारण सेहत विभाग के अधिकारियों और सफाई सेवकों के वेतनो के वाउचर ही अभी तक तैयार नहीं हुए हैं। अकाउंट ब्रांच के पास वाउचर पहुंचने के बाद ही वेतन मिलते हैं। जुलाई महीने की 10 तारीख हो चुकी है, विशेषकर सफाई सेवकों का वेतन ना जारी होने से सफाई सेवक सफाई मजदूर यूनियन के नेताओं से मिल रहे हैं। यूनियन नेता विनोद बिट्टा, सुरेंदर टोना का कहना है कि अधिकारियों के चेहते क्लर्को द्वारा अभी तक नए आए क्लर्को को पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध ना करवाने पर वेतन के वाउचर नहीं बन पाए और अन्य कार्य भी बंद पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस पर निगम कमिश्नर द्वारा बनती विभागीय कार्रवाईया करनी होगी ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News