
अमृतसर,11 जुलाई (राजन): नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के आदेशों पर एमटीपी विभाग ने 3 निर्माणाधीन होटलों पर जेसीबी मशीन चला कर निर्माण गिराए गए। विभाग द्वारा पहले से ही बिना नक्शा मंजूर करवाए हो रहे इन तीनों निर्माणाधीन बिल्डिंगों को सील किया गया था। किंतु निर्माण करवाने वालों ने सील को तोड़कर फिर निर्माण शुरू कर दिया गया।
सेंट्रल जोन के क्षेत्र में एमटीपी मेहरबान सिंह, एटीपी वजीर राज, एटीपी अरुण खन्ना, बिल्डिंग इंस्पेक्टरों, फील्ड स्टाफ और निगम पुलिस की टीम द्वारा शेरा वाला गेट के भीतर, गोदामा वाली गली,बक्करवाला बाजार में कार्रवाई की गई।
गोदामा वाली गली में निर्माणाधीन होटल वालों ने विरोध जताया किंतु निगम पुलिस द्वारा विरोध करने वालों को शांत करवाया ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें