
अमृतसर,20 जुलाई (राजन): नगर निगम द्वारा 21.91 करोड़ रुपयों के सड़कों को बनवाने के ई टेंडर की अभी तक टैक्टिकल इवैल्यूएशन चल रही है। इस टेंडर में 4 पार्टियों ने बिड भरी है। टेंडर कमेटी के पास एक पार्टी द्वारा अपना प्लांट बेचने के कागजात पहुंचने से उस पार्टी को डिसक्वालीफाई किया जा रहा है। 28 जून को इस ई टेंडर को खोला गया था। पहले सड़कों का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्वे और अब लोकल बॉडीज के चीफ विजिलेंस आफिसर (सीवीओ)वेरिफिकेशन होने पर इस टेंडर में देरी हुई है।
सीवीओ ने 2 दिन तक की फील्ड में जाकर सड़कें चेक की
लोकल बॉडीज के चीफ विजिलेंस आफिसर (सीवीओ) ने 2 दिन तक फील्ड में जाकर सड़कों की चेकिंग की है। इससे पहले सड़कों का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्वे भी हो चुका है। वेरिफिकेशन रिपोर्ट के आधार 100 करोड़ से बनने जा रही मुख्य-अंदरून सड़कों में कुछ बदलाव भी हो सकता है । सीवीओ की टीम ने एस्टीमेट खंगालते हुए कई इलाकों में जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन भी की हैं। सीवीओ की टीम द्वारा 2 दिन में लोकल बॉडीज के सेक्रेटरी को रिपोर्ट देने के उपरांत इस पर निर्णय लिया जाएगा ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें