
अमृतसर,16 अगस्त(राजन): नगर निगम कमिश्नर राहुल के आदेशानुसार एवं ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के निर्देशानुसार सचिव-सह-एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया के नेतृत्व में भूमि विभाग की टीम इंस्पेक्टर राज कुमार इंस्पेक्टर, जूनियर सहायक अरुण सहजपाल, लैंड विभाग के फील्ड स्टाफ और निगम पुलिस के साथ आज मजीठा रोड, घाला माला चौक से खंडवाला चौक और आईडीएच मार्केट आदि क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों, बरामदो , फुटपाथ और सड़कों के बाहर अपना सामान रखकर अवैध अतिक्रमण किये गये।उनके विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा उनका सामान जब्त कर नगर निगम के स्टोर में जमा करा दिया गया है।
निर्देश दिये गये हैं कि उक्त स्थान पर दोबारा सामान रखकर अवैध आरजी कब्जा न किया जाये।इसके साथ ही शहरवासियों से आग्रह किया गया कि वे शहर में सरकारी भूमि फुटपाथ, दुकानों के बाहर किसी द्वारा सामान आदि रखकर अतिक्रमण करने का प्रयास न करें। यदि कोई व्यक्ति शहर के बाहर सरकारी भूमि,फुटपाथ,दुकानों की छज्जों पर सामान रखकर अवैध कब्जा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें