अमृतसर,12 सितंबर (राजन):पंजाब में सरकार के खिलाफ लड़ रही रेवेन्यू पटवार-कानूगो यूनियन 2 फाड़ हो गई है। पटवार यूनियन के कुछ सदस्यों ने सरकार के समर्थन में आगे आते हुए न्यू रेवेन्यू पटवार कानूगो यूनियन का गठन कर दिया। लेकिन इसकी घोषणा के समय पुरानी जत्थेबंदी के सदस्य भी पहुंच गए और नई यूनियन से जुड़े लोगों को काली भेड़ें बताकर नारे लगाए। नई यूनियन ने एयरपोर्ट रोड स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला न्यू रेवेन्यू पटवार कानूगो यूनियन कीघोषणा कर दी। इस यूनियन का प्रधान जसवंत रायको बताया गया और उन्होंने ही सरकार के हक में आतेहुए यूनियन के दो-फाड़ होने की बात कही। अभी प्रेसकॉन्फ्रेंस चल ही रही थी, इसी दौरान अमृतसर पटवारयूनियन के सदस्य और प्रधान हरपाल सिंह पहुंच गए।जिन्होंने इस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही रुकवा दिया।दोनों यूनियनों के सदस्य एक दूसरे के आमने-सामनेहो गए। हालात ऐसे बने कि पुलिस को बीच-बचावके लिए आना पड़ा है। अंत में न्यू पटवार यूनियन केसदस्यों को प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में ही छोड़कर जानापड़ा। नई यूनियन के प्रधान जसवंत राय और कनवीनरजसवंत सिंह दालम ने कहा कि यह अपना काम करतीरहेगी। इस प्रदर्शन से उनके काम पर कोई फर्क नहींहोगा।
गुरदासुपर यूनियन से निकाले गए हैं यह पटवारी
अमृतसर यूनियन के प्रधान जसपाल सिंह ने बताया किनई यूनियन का गठन करने वाले गुरदासपुर जिले केहैं, जिन्हें कुछ गतिविधियों के चलते गुरदासपुर यूनियनसे निकाल दिया गया था। ये माहौल खराब करने केलिए अमृतसर में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। अगरइन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी है तो गुरदासपुर में जाकरकरनी चाहिए।यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करके माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। गुरदासपुर यूनियन को जब इनका पता चला तो वे भी यहां पहुंच रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें