बड़े बैंक लोन देने के लिए तैयार

अमृतसर,13 अक्टूबर (राजन) : अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ एवं नगर निगम कमिश्नर राहुल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अमृतसर शहर के लिए राही प्रोजेक्ट को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में घोषित किए जाने के बाद यह संख्या ई-ऑटो बुकिंग की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। आने वाले दिनों में नवरात्रि और दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान ई-ऑटो की बुकिंग में बंपर उछाल देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले पियाजियो, अतुल और महिंद्रा कंपनियों के ई-ऑटो बाजार में आए थे, लेकिन राही परियोजना की सफलता को मुख्य ध्यान में रखते हुए देश की प्रमुख कंपनियों ने बाजार को अपने ई-ऑटो के तहत ले लिया है। राही परियोजना जिसमें से बजाज कंपनी अपना ई-ऑटो नवरात्र में लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा एक और ई-ऑटो कंपनी सारथी ने भी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है, ऐसे में प्रोजेक्ट की सफलता को देखते हुए देश की कई नामी कंपनियां बाजार में अपना ई-ऑटो ला रही हैं। जिसे जल्द ही लिस्ट किया जाएगा। कमिश्नर राहुल ने कहा त्योहारी सीजन में ई-ऑटो लेने वाले ड्राइवरों के लिए इन कंपनियों ने ढेर सारे इनाम भी रखे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश के अग्रणी बैंकों में से एक एचडीएफसी ने भी राही परियोजना के तहत ई-ऑटो के लिए ऋण सुविधा को मंजूरी दे दी है। बैंक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे अमृतसर में सभी शाखाओं को प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश देंगे। राही प्रोजेक्ट के लिए ई-ऑटो के लिए जल्द से जल्द लोन दिया जाएगा और इस काम के लिए हर ब्रांच में विशेष स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।
आने वाला समय इलेक्ट्रिक ऑटो का
कमिश्नर राहुल ने शहर के सभी डीजल ऑटो चालकों से अपील की है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक ऑटो का है और एक सर्वे के मुताबिक शहरवासी ई-ऑटो चलाना काफी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इसमें न तो शोर होता है और न ही धुआं निकलता है और इसमें बैठ कर ई-ऑटो कार चलाने जैसा महसूस होता है। उन्होंने कहा कि ई-ऑटो चालकों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी दैनिक आय में काफी वृद्धि हुई है और वे काफी बचत करने लगे हैं और वे अपने परिवार के साथ खुश हैं।अतः इस परियोजना के तहत ई-ऑटो अपनाने पर सभी डीजल ऑटो चालकों को 1.40 लाख रुपये की नकद सब्सिडी मिलेगी और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें