
अमृतसर, 23 अक्टूबर : गुरु नानक देव अस्पताल से विगत 8 अक्टूबर को नवजात बच्चा चुराने वाली महिला और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बच्चों को बरामद कर लिया है। एसीपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि पुलिस को हरप्रीत सिंह निवासी झबाल, जिला तरनतारन ने बयान दर्ज करवाया कि उसकी शादी करीब 14 साल पहले बलजीत कौर के साथ हुई थी, शादी के बाद मेरी पत्नी को बच्चा होने वाला था, जिसका इलाज गुरु नानक देव अस्पताल चल रहा था। 6 अक्टूबर को बलजीत कौर ने पुत्र का जन्म हुआ। 8 अक्टूबर को किसी द्वारा तीन दिन के नवजात बच्चे का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई। वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर द्वारा टीमों का गठन किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा पहले 9 अक्टूबर को इस मामले में जेम्स मसीह उर्फ रोकी निवासी गांव सागरपुर काहनूवाल रोड, बटाला,करण कुमार उर्फ बिल्ला निवासी गांव सागरपुर काहनूवाल रोड, बटाला को फिर 13 अक्टूबर को राज निवासी गांव रेमाबाद थाना कोटली सूरत मल्लियां, सुमन निवासी गांव काले नगल को गिरफ्तार किया गया। एसीपी वरिंदर सिंह खोसाn ने बताया कि अब सरबजीत कौर उर्फ बब्बू पत्नी बंती मसीह निवासी गांव हरिमाबाद, जिला गुरदासपुर और बंटी मसीह को गिरफ्तार करके नवजात बच्चे को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने लुधियाना में नवजात बच्चा चुराने वाली महिला सरबजीत कौर उर्फ बब्बूऔर उसके साथी को पकड़ा है। पुलिस कई दिनों से महिला को ट्रेस कर रही थी। पुलिस ने नवजात बच्चे को उनके परिजनों को सौंप दिया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News