
अमृतसर,27 अक्टूबर (राजन): सिटी सेंटर स्थित नगर निगम के गुरु नानक भवन के बाहर प्राइवेट बस कंपनियों ने अपना अलग रूप से एक बस अड्डा बना दिया था। वहां पर प्राइवेट बस कंपनियों की लगभग एक दर्जन से अधिक बसें लगी रहती थी। नगर निगम कमिश्नर राहुल के आदेशों पर निगम के एस्टेट विभाग द्वारा आज वहां पर स्थापित किया गया बस अड्डा हटा दिया गया है। लैंड सुपरिंटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह, लैंड इंस्पेक्टर राजकुमार, जूनियर सहायक अरुण सहजपल, लैंड विभाग की टीम और नगर निगम की पुलिस ने हाइड्रा क्रेन साथ ले जाकर वहां से बसे हटानी शुरू की । वहां पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक और ड्राइवर भी पहुंच गए। ड्राइवरों ने वहां से बसे खुद ही हटानी शुरू कर दी।

सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिकों को चेतावनी दे दी गई है कि यहां पर बसे पार्क ना करें अन्यथा नगर निगम द्वारा हाइड्रा क्रेन से बस से उठाकर जब्त कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम का यह पार्किंग स्टैंड भी है। जिसका ई टेंडर बिड लगा दी हुई है और जल्द ही पार्किंग स्टैंड अलॉट भी कर दिया जाएगा। इसके अलावा गुरु नानक भवन में आए दिन कोई ना कोई बड़ा कार्यक्रम भी होता रहता है। धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया कि गुरु नानक भवन के गेट के बाहर बड़े-बड़े पत्थर भी रख दिए गए हैं ताकि यहां पर बसे पार्क ना हो सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News