अमृतसर, 18 दिसंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम के नॉर्थ,वेस्ट, साउथ व केंद्रीय जोनों में अब तक447 अधिकारी व कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कैंप लगाकर किए जा चुके हैं। इनमें 446लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आज हुए केंद्रीय जोन के टेस्टों में एक बेलदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसे होम आइसोलेट करके इलाज शुरू करवा दिया गया है।
जिला अमृतसर में आज 37 लोग कोरोना संक्रमित
आज जिला अमृतसर में 37 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।जिनमें 23 लोग कम्युनिटी से तथा 14 लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। आज 2 कोरोना मरीजों की मृत्यु होने की रिपोर्ट है. जिनमें बलवीर कौर (60)निवासी मलिकपुर, तथा राजपाल सिंह (55)निवासी सुल्तानविंड शामिल है।