अमृतसर,8 नवंबर:धामी के प्रधान बनते ही बंदी सिंहों की रिहाई को लेकर पहला मता पास किया गया। जिसमें धामी ने कहा- सरकार द्वारा सिंखों को दबाया जा रहा है। बंदी सिंह की रिहाई करवाने के लिए हर संभव कमद उठाया जा रहा है। वहीं, राजोआणा की मौत की सजा को उम्र कैद में तबदील करने की मांग भी की गई।
धामी बोले- एस वाई एल और सोशल मीडिया पर सिख विरोधी बातों पर सरकार एक्शन करे
प्रधान बने धामी ने कहा- एस वाई एल के मुद्दे पर पंजाब सरकार गलत कदम उठा रही है। इसलिए केंद्र सरकार इस पर दखल देकर इस मसले को हल करे। वहीं, पंजाब में कई जगह पर पंजाबी बोली न बोलने का कहा जाता है। ये गलत है, सरकार को पंजाबी भाषा को भी उतना ही सम्मान देता चाहिए। साथ ही धामी ने कहा- बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सिख विरोधी बातें फैलाई जा रही है। इस पर केंद्र सरकार द्वारा एक्शल लिया जाना चाहिए। वहीं, हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा में अलग से एसडीपीसी हरियाणा बनाना ये गलत था। धामी बोले- मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
एसजीपीसी चुनाव के लिए वोट बनाने की प्रक्रिया सरल हो
एडवोकेट धामी ने कहा कि आज के इजलास में यह भी निर्णय लिया गया है कि आगामी एसजीपीसी चुनाव के लिए वोट बनाने की प्रक्रिया को सरल किया जाए और इसकी समय अवधि भी बढ़ाई जाए।
दरबार साहिब आने वाले रास्तों से अवैध कब्जे हटे
एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि श्री दरबार साहिब रास्तों पर अवैध कब्जे हटे। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ हेरिटेज स्ट्रीट और श्री दरबार साहिब परिसर के आसपास और समूचे शहर की साफ सफाई का भी पूरा प्रबंध हो। हेरिटेज स्ट्रीट पर चल रही स्क्रीनों पर पवित्र वाणी का पहले की तरह प्रसारण हो।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें