
अमृतसर,17 नवंबर: छेहरटा में स्थित जवाहर नगर इलाके में दिनदहाड़े 2 युवकों ने पिस्तौल की नोक पर कलेक्शन बाय दीपक से 4.5 लख रुपए लूट लिए है।युवक कैश लेकर पंजाब नेशनल बैंक जा रहा था। जहां उसने पैसे जमा करवाने थे। इतने में 2 हथियारबंद युवकों ने उसे घेर लिया।आरोपियों ने आते ही उसका नोटों वाला बैग टारगेट किया। पीड़ित ने अपना बचाव किया तो आरोपियों ने फायरिंग की और पैसे वाला बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि दोनों आरोपी एक्टिवा पर सवार होकर आए थे। मामले की जांच के लिए थाना छेहरटा थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। लंबे समय से कलेक्शन बॉय के रूम में काम कर रहा पीड़ित के मालिक नवदीप ने बताया कि दीपक उनके पास काफी समय से बतौर कलेक्शन बॉय काम कर रहा है । वारदात में उनका करीब 4.50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एरिया के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एरिया के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस मामले में भेदी एंगल भी खंगाल रही है। वहीं, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी का नंबर भी पुलिस को क्लियर हो गया है। जल्द मामला ट्रेस कर लिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें