Breaking News

सफाई व्यवस्था को देखने गई निगम कमिश्नर बाजारों में अवैध कब्जे देख हैरान रह गई टाहलीसाहब, कटरा जयमल सिंह,चौक फरीद मे बाजार मे नजर ही नहीं आई सडके

निगम कमिश्नर ने अवैध कब्जे करने वाले दुकानदारों को किया शर्मिंदा

बाजारों का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर कोमल मित्तल

अमृतसर, 25 दिसंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर,सैनेटरी इंस्पेक्टर के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए टाहली साहब, कटरा जयमल सिंह, चौक फरीद तथा सिकंदरी गेट मार्केट में पहुंची। कमिश्नर गई तो थी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने किंतु इन मार्केटो  में शोरूमऔर  दुकानों के बाहर अवैध कब्जे देखकर वह हैरान रह गई। इन बाजारों में सड़के तो मामूली सी नजर आ रही थी। अलबत्ता अवैध कब्जे ही  कब्जे नजर आ रहे थे।

निगम कमिश्नर कोमल मित्तल अवैध कब्जे करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देती हुई

जबकि इन मार्केटो  में निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा प्रतिदिन अवैध कब्जे हटाने के “फोटो शूटकिए जाते है किंतु कब्जे पूरी तरह से बरकरार रहते हैं।  कमिश्नर कोमल मित्तल ने मौके पर ही इन मार्केट में जाकर दुकानदारों को शर्मिंदा करते हुए कहा कि जितनी जितनी आपकी दुकान नहीं है उतने  उतने से भी अधिक आप लोगों ने बाहर बाजार सजाया हुआ है। फुटपाथो  तथा सड़कों को तो आप दुकानदारों ने ही समेटा  हुआ है ।आप लोग खुद ही आज से ही शोरूम व दुकानों के बाहर सजाए हुए बाजारों को जल्द संभाल ले अन्यथा  नगर निगम को सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी। उन्होंने मौके पर ही स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा को कहा कि इन सभी बाजार की एसोसिएशन के पदाधिकारियों से जल्द मीटिंग करके किसी तरह का भी अवैध कब्जे ना कभी हो के बारे चेतावनी दे दी जाए।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर के मेयर चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों में  सरगर्मियां हुई तेज, सबसे अधिक वार्ड जीतने वाली कांग्रेस की बढ़ रही मुश्किले

अमृतसर, 24 दिसंबर : नगर निगम अमृतसर के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर  चुनाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *