निगम कमिश्नर ने अवैध कब्जे करने वाले दुकानदारों को किया शर्मिंदा

अमृतसर, 25 दिसंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर,सैनेटरी इंस्पेक्टर के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए टाहली साहब, कटरा जयमल सिंह, चौक फरीद तथा सिकंदरी गेट मार्केट में पहुंची। कमिश्नर गई तो थी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने किंतु इन मार्केटो में शोरूमऔर दुकानों के बाहर अवैध कब्जे देखकर वह हैरान रह गई। इन बाजारों में सड़के तो मामूली सी नजर आ रही थी। अलबत्ता अवैध कब्जे ही कब्जे नजर आ रहे थे।

जबकि इन मार्केटो में निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा प्रतिदिन अवैध कब्जे हटाने के “फोटो शूट“किए जाते है किंतु कब्जे पूरी तरह से बरकरार रहते हैं। कमिश्नर कोमल मित्तल ने मौके पर ही इन मार्केट में जाकर दुकानदारों को शर्मिंदा करते हुए कहा कि जितनी जितनी आपकी दुकान नहीं है उतने उतने से भी अधिक आप लोगों ने बाहर बाजार सजाया हुआ है। फुटपाथो तथा सड़कों को तो आप दुकानदारों ने ही समेटा हुआ है ।आप लोग खुद ही आज से ही शोरूम व दुकानों के बाहर सजाए हुए बाजारों को जल्द संभाल ले अन्यथा नगर निगम को सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी। उन्होंने मौके पर ही स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा को कहा कि इन सभी बाजार की एसोसिएशन के पदाधिकारियों से जल्द मीटिंग करके किसी तरह का भी अवैध कब्जे ना कभी हो के बारे चेतावनी दे दी जाए।

Amritsar News Latest Amritsar News