
अमृतसर, 9 दिसंबर :बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर आज अपनी बेटी व एक्ट्रेस जूही बब्बर के साथ श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। राज बब्बर ने बताया कि उनके परिवार में शादी है, जिसका हिस्सा बनने के लिए वह आए हैं। राज बब्बर ने इस दौरान रूही बब्बर की तरफ इशारा कर कहा कि जल्द ही अच्छे काम के लिए फिर आएंगे। श्री दरबार साहिब पहुंच राज बब्बर व जूही बब्बर ने पहले परिक्रमा की और फिर गुरुघर में माथा टेक परिवार के लिए खुशियां मांगी हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए राज बब्बर ने अपनी बेटी जूही की तरफ इशारा किया। राज बब्बर ने कहा उम्मीद है कि बाबा जी हमें यहां फिर बुलाएंगे। एक अच्छे कर्म के लिए यहां आएंगे। जूही बब्बर ने बताया कि आज उन्होंने गुरुघर में माथा टेका है। आज उनके लिए खास दिन है। आज पहली बार उन्होंने अपने पिता राज बब्बर के साथ श्री दरबार साहिब में माथा टेका है। वह यहां अपनी कजन की शादी में आए हैं। इसके बाद वे सीधा ही अब अपनी कजन बहन की शादी में जा रही हैं। वहीं, राज बब्बर की पत्नी, बेटे आर्यन व प्रतीक बब्बर भी अमृतसर पहुंच रहे हैं। राज बब्बर ने बताया कि उनकी फ्लाइट पहले पहुंच गई और वह गोल्डन टेंपल आ गए। बाकी परिवार अभी दूसरी फ्लाइट में आ रहा है। वे सीधा शादी पर ही पहुंचेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें