अमृतसर,31 दिसंबर :सर्दी की छुटिटयों के बाद सोमवार से पंजाब के स्कूल खुलने जा रहे हैं। पंजाब में धुंध और सर्दी की वजह से बंद चल रहे सभी स्कूल सोमवार यानी कल नए साल से खुल जाएंगे। शिक्षा विभाग ने टाइमिंग में बदलाव किया है। स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे खुलेंगे। फिलहाल 14 जनवरी तक शिक्षा विभाग की तरफ से यह तय समय किया गया है। इससे पहले शिक्षा विभाग ने सर्दियों को देखते हुए 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुटिट्यों के ऑर्डर जारी किए थे।
पहले सुबह 9 बजे खुलते थे स्कूल
इससे पहले राज्य के सरकारी प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक का था। जबकि अपर प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से 3.20 बजे था। पूरे पंजाब में 19 हजार से अधिक सरकारी स्कूल है। इनमें 30 लाख स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें