अमृतसर,4 जनवरी (राजन):नगर निगम के आमदनी वाले विभाग निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे चल रहे हैं। निगम जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह एवं सहायक कमिश्नर विशाल वधावन द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग, लैंड विभाग, लाइसेंस विभाग, वाटर सप्लाई सीवरेज बिल, एमटीपी विभाग के अधिकारियों द्वारा मीटिंग करके निर्धारित किए गए लक्ष्य की आमदनी को पूरा करने के लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी विभाग काफी पीछे चल रहे हैं। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का वार्षिक लक्ष्य 45 करोड रुपए है, जबकि विभाग द्वारा अब तक 31.47 करोड रुपए ही एकत्रित किए जा चुके हैं। इसी तरह से विज्ञापन विभाग का वार्षिक लक्ष्य 12 करोड रुपए है, विभाग द्वारा अब तक 9.26 लाख रुपए एकत्रित किए हैं। वाटर सप्लाई सीवरेज विभाग का वार्षिक लक्ष्य 15 करोड रुपए है, इस विभाग द्वारा भी अब तक 7.26 करोड रुपए एकत्रित किया गया है। लाइसेंस विभाग का वार्षिक लक्ष्य 4 करोड रुपए है, विभाग द्वारा अब तक 72.46 लाख रुपए एकत्रित हुआ है। इसी तरह से लैंड विभाग का सेल ऑफ लैंड का ही वार्षिक लक्ष्य 20 करोड़ रूपया है। जबकि निगम द्वारा पिछले 9 महीनो से अपनी कोई भी जमीन नहीं बेची है। जिस कारण सेल ऑफ लैंड से कोई भी राशि नहीं आई है। लैंड विभाग का किराया और तहबाजारी का वार्षिक लक्ष्य 9 करोड़ रुपए है, इसमें भी विभाग पीछे चल रहा है। निगम के एमटीपी विभाग का आमदनी का वार्षिक लक्ष्य 61.50 करोड रुपए है। इसमें एमटीपी विभाग पीछे चल रहा है। इस वित्त वर्ष को पूरा होने में पौने महीने बचे है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें