अमृतसर 31दिसम्बर (राजन):आज जिला अमृतसर में 23 लोग कोरोना पॉजटिव पाए गए ।जिनमे 12 लोग कमनुयटी स्प्रेड से तथा 11लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुए है । आज दो कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है ।प्रभारानी (65) निवासी फतेह सिंह कॉलोनी गेट हकीमा, मंजीत कौर (60)निवासी इंद्रा कालोनी झब्बाल रोड है । जिले में इस वक्त 394कोरोना मरीज है,जो अस्पतालों में तथा घरों में आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं।