
अमृतसर, 11 जनवरी:पंजाब की जेलों में कैदियों द्वारा की जा रही पार्टियों व बनाई जा रही वीडियो को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त नोटिस लिया है। जेलों को लेकर सुनवाई दौरान पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने पार्टियों की वीडियो वायरल होने पर पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आखिर जेलों में यह हो क्या रहा है। जेल में कैदी पार्टी कर रहे हैं और अदालत में पेश होकर एडीजीपी को शर्मिंदा होना पड़ रहा है। हाईकोर्ट ने कहा है कि इसे रोकना बहुत जरूरी है और यदि यह नहीं रुका तो हमें बेहद कड़े आदेश जारी करने को मजबूर होना पड़ेगा। हाईकोर्ट ने कहा है कि जेलों में कैदी पार्टियां कर रहे हैं और उनके वीडियो बनाकर बाकायदा इंटरनेट मीडिया पर डाले जा रहे हैं। एडीजीपी को कभी किसी अदालत में तो कभी किसी में तलब किया जा रहा है। कोर्ट ने कहा है कि आखिर कैदियों के हाथों तक मोबाइल कैसे पहुंच रहे हैं, इसकी सख्ती से जांच की जाए। जेलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर तुरन्त पाबंदी लगाई जाए, अन्यथा हाईकोर्ट सख्त आदेश जारी करने को मजबूर होना पड़ेगा।
गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई की जेल से इंटरव्यू से पंजाब सरकार सवालों के घेरे में
गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई की जेल से इंटरव्यू की वीडियो सामने आने के बाद पंजाब सरकार तथा पुलिस प्रशासन को कई तरह के सवालों का सामना करना पड़ा था। पंजाब सरकार को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया था जिसके बाद यह मामला हाईकोर्ट में पहुंच चुका है तथा उसकी जांच संबंधी एस.आई.टी. भी बनाई गई है। लॉरेंस बिश्नोई के हिरासत में 2 इंटरव्यू हुए थे और दोनों की जांच के लिए दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News