अमृतसर,12 जनवरी (राजन):शिरोमणि अकाली दल को उस वक्त झटका लगा जब भाजपा जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में शिअद के पूर्व पार्षद अपने साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इस अवसर पर संगठन महामंत्री श्रीमंथरी श्रीनिवासुलू, प्रदेश महासचिव राकेश राठौर, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, जिला प्रभारी के.डी. भंडारी विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनके साथ इस अवसर पर जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर व संजीव कुमार, संजीव खोसला, अमरपाल सिंह बोनी अजनाला आदि भी उपस्थित थे। प्रदेश नेतृत्व तथा भाजपा जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी नए सदस्यों को पार्टी का सिरोपा देकर सम्मानित किया तथा भाजपा परिवार की सदस्यता दिलाई।
भाजपा परिवार में शामिल होने भाजपा को और मजबूती मिली
हरविंदर सिंह संधू ने इस अवसर पर भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि इन सभी को पार्टी में बनता पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इन सभी के भाजपा परिवार में शामिल होने भाजपा को और मजबूती मिली है। आज शिरोमणि अकाली दल की पूर्व पार्षद हरभजन कौर, उनके पति जसकरण सिंह विर्क अपने साथियों सहित भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि जसकरण सिंह विर्क शिरोमणि अकाली दल में कई पदों पर जिम्मेवारियां निभा चुके हैं और अब यह प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की नीतियों तथा देशहित्त व जनता के लिए गए ठोस व निर्णायक निर्णयों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी पार्टी के प्रचार, प्रसार व विस्तार के लिए कड़ी मेहनत कर आगामी चुनाव में पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारी को निभाते हुए पार्टी के भावी प्रत्याशी की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे।
जिम्मेवारी को पूरी तनदेही से निभाएंगे
जसकरण सिंह ने इस अवसर पर पार्टी नेतृत्व को भरोसा दिया कि वह पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारी को पूरी तनदेही से निभाते हुए भाजपा प्रत्याशी की विजय यात्रा में अहम भूमिका निभाएंगें। इस अवसर पर सतीश कुमार मोहना, सुनील सहगल, अशोक मनचंदा, पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा उत्तम सिंह कैरों, पूर्व वार्ड प्रधान जनक राज सोनी, जागीर सिंह फौजी, कश्मीर सिंह अजनाला, शेर सिंह शेरा आदि भी उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें