अमृतसर,25 जनवरी: अमृतसर देहाती पुलिस की ओर से 24 घंटे के अंदर ही घर में चोरी करने वाले एक चोर को काबू किया गया है। आरोपी घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। प्रदीप कुमार निवासी वृंदावन कलोनी, फतेहगढ़ चूड़ियां रोड ने बताया वो अपने पिता और पत्नी के साथ 22 जनवरी को जालंधर गए थे।जब वो रात को दस बजे वापस आए तो गेट खोला तो अंदर के गेट का ताला टूटा हुआ था और कमरों का सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने अपनी अलमारी चेक की तो उसमें से एक पांच ताले का सोने का हार, पांच सोने की रिंग्स और साढ़ेतीन लाख रुपए चोरी करके ले गए।
घटना सीसीटीवी में कैद
यह सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें चोर पहले गेट फांदकर अंदर घुसे फिर उन्होंने पहले दरवाजे का लॉक तोड़ा फिर खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए। उसके बाद समान लेने के बाद वो कुछ समय के लिए मैन गेट के पास छिपे रहे और बाहर रास्ता खाली होने का इंतजार करते रहे। प्रदीप कुमार के मुताबिक पुलिस ने उन्हें चोर के पकड़ने की सूचना दी है और कुछ आर्टिफिशियल ज्वैलरी बरामद की है। बाकी की चीजों के बारे में आज शाम को बताया जाएगा।
पुलिस ने पकड़ा चोर
पुलिस की ओर से मामला दर्ज होने के 24घंटे के भीतर ही एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी और टेक्निकल टीम की मदद से एक चोर को चोरी के गहनों सहित काबू कर लिया है। जो की अरुण कुमार निवासी हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें