
अमृतसर,4 मार्च (राजन):नगर निगम के एमटीपी विभाग में पिछले लंबे अरसे से केंद्रीय जोन में बिल्डिंगों के नक्शे और एनओसी जारी नहीं हो रही है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। इस वक्त 50 से अधिक बिल्डिंगों के नक्शे और 100 से अधिक बिल्डिंगों की एन ओ सी एमटीपी स्तर पर पेंडिंग चल रही है। इन सभी की एमटीपी स्तर पर मंजूरी होने पर नगर निगम को करोड़ों रुपए टैक्स आ सकता है। निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने सेंट्रल जोन में एमटीपी मेहरबान सिंह को 9 फरवरी 20 24 को नियुक्त किया था। सेंट्रल जोन के लोगों के बिल्डिंगों के नक्शे और एन ओ सी एटीपी स्तर पर मंजूर हो चुके हैं किंतु एमटीपी मेहरबान सिंह से अभी मंजूरी नहीं मिली है।
एमटीपी मेहरबान सिंह देखरेख कर रहे
नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि एमटीपी मेहरबान सिंह ही सेंट्रल जोन के बिल्डिंगों के नक्शे और एन ओ सी की देखरेख कर रहे हैं ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें