
अमृतसर,4 मार्च (राजन): नगर निगम द्वारा 26 करोड़ रुपयो की लागत से पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की सड़के बनाई जाएगी। निगम द्वारा इन सड़कों को बनवाने के लिए ई टेंडर जारी किया था। इस ई टेंडर को तीन बड़ी कंपनियों ने भरा है। निगम टेंडर कमेटी के अधिकारी इस टेंडर की टेक्निकल इवैल्यूएशन कर रहे है। टेक्निकल इवैल्यूएशन के बाद टेंडर कमेटी के अधिकारी फाइनेंशियल बिड खोलेंगे। इसके उपरांत टेंडर वेट होने के लिए लोकल बॉडी विभाग चंडीगढ़ के पास जाएगा। वहां से वेट होने के उपरांत इसका वर्क आर्डर जारी होगा।
पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की सभी वार्डों में कार्य होगा
26 करोड़ रुपयो की लागत से पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की सभी वार्डों में कार्य होगा। इसमें 18 करोड रुपए की लागत से प्रीमिक्स,जी एस बी, वेट मिक्स, थर्मो की लाइने,कैटआई सड़कों के ऊपर लगेंगे। इसके अलावा इंटरलॉक टाइलों , आरएमसी से सड़के और गालियां बनाने के कार्य होंगे। इसके साथ-साथ सड़कों के भीतर वाटर सप्लाई और सीवरेज भी डाला जाएगा। इस वक्त पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है। कुछ वार्डों में अभी तक तो सड़के बनी ही नहीं है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News