मेयर ने जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

अमृतसर, 17 जनवरी(राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने महांकाली मंदिर ट्रस्ट ग्रीन फील्ड मजीठा रोड की तरफ से76 वें राशन वितरन समारोह में शिरकत की गई। इस मौके मेयर करमजीत सिंह रिंटू, पार्षद प्रियंका शर्मा, रितेश शर्मा और ट्रस्ट प्रबंधकों के साथ मिलकर ने वार्ड नंः 12, 13 और 14 के जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरन किया गया।महांकाली मंदिर ट्रस्ट की तरफ से हर महीने जरूरतमन्द परिवारों को राशन वितरन किया जाता है।

मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि वार्ड नंः 12, 13 और 14 के इलाका निवासियों को बुनियादी सहूलतें देते हुए हर इलाको का हम बहुपक्षीय विकास करवाया है।मेयर ने इलाका निवासियों को भरोसा दिलाया कि आगे भी जहाँ भी विकास के कामों की जरूरत है वह विकास कार्य भी हम करवा कर देंगे।
मेयर रिंटू ने महांकाली मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधकों की श्लाघा करते कहा कि ट्रस्ट की तरफ से समाज भलाई के लिए किये जा रहे कार्य बहुत श्लाघायोग्य हैं।
इस अवसर पर विपन कुमार, राजीव शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, भुपिन्दर कुमार, राजेश डोगरा समेत महांकाली मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक और भारी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे ।

Amritsar News Latest Amritsar News