विश्व मलेरिया दिवस पर वाटर ट्रीटमैंट प्लांट में वर्करों के लिए करवाया जागरूकता सेमिनार

अमृतसर,25 अप्रैल : नगर निगम कमीश्नर हरप्रीत सिहं के दिशा-निर्देश अनुसार अमृतसर नगर निगम द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर पंजाब म्यूनिसिपल सर्वसिस इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट में काम करने वाले वर्करों और अधिराकरियों के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मलेरिया की जागरूकता और रोकथाम सेमिनार का आयोजन किया गया। वल्ला के पास बनाए जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में करवाए गए इस सेमिनार में बोलते हुए सहायक सिवल सर्जन डा. रजिंदरपाल कौर ने बताया कि सर्तकता और जानकारी से मलेरिया, डैंगू, चिकनगुनिया जैसी मच्छरों से होने वाली बीमारियों को आसानी से रोका जा सकता है। उन्होनें यह भी बताया कि पंजाब देश के उन चुनिंदा राज्यों से हैं जो मलेरिया मुक्त होने की और आग्रसर है।
हर शुक्रवार को ड्राई डे के तौर पर मनाया जाता
वहीं जिला एपीडिमियोलोजिस्ट डा. हरजोत कौर ने बताया कि मलेरिया एनोफिलीस नामक मच्छर से फैलता है जो कि साफ पानी में पनपता है। यह मच्छर सुबह प्रातकाल और जब रात हो रही होती है तो उस वक्त काटता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर शुक्रवार को ड्राई डे के तौर पर मनाया जाता है। जिसका मतलब हर शुक्रवार को घरों में पानी इक्टठा होने वाली जगहों जैसे हवा वाले कूलर, गमलें, कुत्तों या पक्षियों के लिए पानी वाले बर्तन या कोई भी एैसी वस्तु जिसमें भी पानी इक्टठा हो सकता है उन्हें साफ करके ड्राई करना चाहिए। उन्होंने बताया कि ड्राई डे इस लिए मनाया जाता है क्योंकि एक मच्छर को लार्वा से व्यस्क होने में पाँच से सात दिन लगते है और अगर हर शुक्रवार को ड्राई डे का पूरी तरह से पालन किया जाए तो मच्छरों को पहले ही मारा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में मलेरिया, डेंगू आदि के टैस्ट और ईलाज मुफ्त में उपल्बध हैं। इस मौके पर एलएंडटी के प्रोजेक्ट डायरेक्ट्र संजय सिहं, अश्वनी कुमार, कृष्णा लोकेश, एसडीओ रणजीत सिहं, डा. मौनिका, समृति शर्मा हरप्रीत सिहं आदि भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News