अमृतसर,2 मई (राजन): नगर निगम में पिछले एक महीने से वाटर सप्लाई सीवरेज के बिल जमा नहीं हो पा रहे हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। निगम के सीएफसी सेंटर में लोग वाटर सप्लाई सीवरेज के बिल जमा करवाने के लिए आते हैं, तो लोगों को जवाब मिलता है, बिल जमा नहीं हो सकता हैं। इस तरह से 31 मार्च 2024 के बाद नगर निगम में वाटर सप्लाई सीवरेज के बिल जमा नहीं हो रहे हैं । निगम ने वाटर सप्लाई सीवरेज बिल के एवज में आमदनी का 17 करोड़ रुपए का बजट रखा हुआ है। निगम में बिल ना जमा होने से निगम को भारी वित्तीय हानि हो रही है। निगम के इस वक्त भी वित्तीय हालत काफी खराब है। निगम अधिकारियों को वेतन भी देरी से मिल रहा है।
सरकार ने पहले से जारी की हुई है ओटीएस स्कीम
पंजाब सरकार ने मार्च 2024 को शहरवासियो को राहत देने की वाटर सप्लाई सीवरेज बिल पर वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की घोषणाएं की हुई है । इस ओटीएस स्कीम के तहत लोग अपने पुराने बिल बिना जुर्माना और ब्याज जमा करवा सकते हैं। वाटर सप्लाई सीवरेज बिल के डिफाल्टर हो चुके हैं और बिल नहीं भर पा रहे हैं। वह सभी बिना जुर्माना और ब्याज के अपने नॉर्मल ड्यूज 30 जून तक जमा करवा सकते हैं । किंतु नगर निगम में तो बिल हीनही जमा हो रहे हैं। लोग सरकार की ओटीएस स्कीम का कैसे लाभ ले सकते हैं।
नया सॉफ्टवेयर अपलोड हो रहा
नगर निगम के वाटर सप्लाई सीवरेज विभाग के सेक्रेटरी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि 31 मार्च 2024 वाटर सप्लाई सीवरेज बिल लेने के लिए निगम ने एम सेवा नया अकाउंट शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इस नए अकाउंट का सॉफ्टवेयर अपलोड हो रहा है। आने वाले चार-पांच दिन में बिलिंग शुरू हो जाएगी। बिलिंग शुरू होने के बाद लोग नगर निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू में स्थित सीएफसी सेंटर और निगम के सभी जोन कार्यालय में स्थित सीएफसी सेंटरो में वाटर सप्लाई सीवरेज बिल जमा करवा सकते हैं।
जल्द बिलिंग शुरू हो जाएगी
नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि सॉफ्टवेयर लगभगअपलोड हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द वाटर सप्लाई सीवरेज बिल की बिलिंग शुरू हो जाएगी। बिलिंग शुरू होने के बाद नगर निगम वाटर सप्लाई सीवरेज के बिलो का भुगतान लेना शुरू कर देगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें