
अमृतसर, 9 अगस्त : सीआईए स्टाफ की ओर से पहले से पकड़े गए नशा तस्करों के लिंक के आधार पर एक हवाला कारोबारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 6 लाख की ड्रग मनी और 1 किलो 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों के गिरोह को यूएसए का नशा तस्कर चला रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अन्य कई खुलासे होने की संभावना जता रही है।
हवाला ऑपरेटर सहित दो गिरफ्तार
एसपी (डी) प्रभारी सीआईए हरिंदर सिंह के मुताबिक
कुछ दिन पहले जतिंदर सिंह निवासी नशीहरा ढाला
जिला तरन तारन और लवप्रीत सिंह निवासी चाहल जिला तरन तारन को एक किलो हेरोइन और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ के आधार पर और उनके बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक की भी जांच की गई। जिसके आधार पर आज पुलिस को एक नशा तस्कर और एक हवाला ऑपरेटर की जानकारी मिली। जिन्हें 6 लाख रुपए ड्रग मनी और एक स्विप्ट कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सुखप्रीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी जैंतीपुर थाना कथूनंगल और हवाला ऑपरेटर अशोक कुमार पुत्र रघबीर लाल निवासी चौक चबूतरा बोहड़ वाला शिवाला निवासी हैं। जबकि उनका साथी मनप्रीत सिंह निवासी अबदाल मौके से फरार हो गया।
अमेरिका से चल रहा ड्रग तस्करी का धंधा
पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुखप्रीत सिंह और मनप्रीत सिंह दोनों लोहारका निवासी जो हरभेज सिंह उर्फ जावेद के इशारे पर यह नशा तस्करी का धंधा चला रहे थे।हरभेज सिंह उर्फ जावेद जो भगोड़ा है और फिलहाल अमेरिका से तस्करी का यह धंधा चला रहा है।
आरोपियों से हेरोइन बरामद
इसके अलावा गिरफ्तार किए गए जतिंदर सिंह और लवप्रीत सिंह से पूछताछ के दौरान उनके साथ तीन और ड्रग तस्कर राजू पुत्र निरवैर सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र निरवैर सिंह और राजबीर सिंह पुत्र रसाल सिंह निवासी वान तारा सिंह जिला तरन तारन को गिरफ्तार किया गया। इनसे भी 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। उक्त मुकदमे में अब तक कुल 7 अभियुक्तों को 1 किलो 600 ग्राम हेरोइन, 6 लाख ड्रग मनी, एक स्विफ्ट कार और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से आगे पूछताछ की जा रही है और कई खुलासे होने की उम्मीद है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News