अमृतसर,11 फरवरी (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के आदेशानुसार नगर निगम के जोनल सुपरिटेंडेंटो द्वारा वॉटर एंड सीवरेज चार्जेस डिफाल्टर पार्टियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आज वेस्ट जोन के सुपरिटेंडेंट सतपाल सिंह द्वारा अपनी टीम के इंस्पेक्टर हरबंस लाल, सतेंद्र सिंह,तरसेम सिंह ,परमजीत कुमार को साथ लेकर वसूली के लिए मून लाइट रेस्टुरेंट, बुमरा उद्योग, लिकूवर हब से 1.40लाख रूपये रिकवर किए गए । उल्लेखनीय है कि नगर निगम का इस वित्त वर्ष का वाटर एंड सीवर चार्जेस का 35 करोड़ रूपये का बजट रखा हुआ है किंतु अभी तक विभाग को मात्र 9.45 करोड रूपये ही एकत्रित हो पाए है ।
Check Also
नगर निगम अमृतसर मेयर चुनाव को लेकर कंटेंप्ट ऑफ़ हाई कोर्ट पर सुनवाई कल होगी:जालंधर डिविजनल कमिश्नर और नगर निगम अमृतसर कमिश्नर होंगे पेश
नगर निगम अमृतसर के कार्यालय का दृश्य। अमृतसर, 1 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर मेयर, …