
अमृतसर, 15 अक्टूबर: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव का आज ऐलान हो जाएगा। निर्वाचन आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनाव के लिए दोपहर में तारीखों की घोषणा करने वाला है। निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसी के साथ आयोग बताएगा की चुनाव कितने चरणों में होगा और क्या-क्या तैयारियां की जा चुकी हैं। इसके साथ-साथ पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा आज हो सकती है। उम्मीद है कि बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा के उपचुनाव की भी घोषणा इसी दौरान हो जाएगी। नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले हफ्ते में चुनाव होने की उम्मीद है।
सांसद चुने गए हैं चार सीटों के विधायक
जिन चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उन सभी के विधायक अब सांसद बन गए हैं। उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा भी दे दिया है। बरनाला से विधायक रहे गुरमीत सिंह अब संगरूर से सांसद हैं, जबकि गिद्दड़बाहा से पूर्व विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग लुधियाना से, राजकुमार कुमार चब्बेवाल होशियारपुर से और डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिंदर
सिंह रंधावा गुरदासपुर से सांसद बन गए हैं। उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन दिनों में इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी माहौल गरमा जाएगा।
सभी दलों ने प्रभारी किए नियुक्त
चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक दल भी तैयारी से जुटे हुए हैं। चुनाव के लिए प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। वहीं, मीटिंगों का दौर जारी है। शिरोमणि अकाली दल ने कोर कमेटी की मीटिंग दो पहले की है। इसी तरह कांग्रेस ने उप चुनाव को लेकर रणनीति बनाई.है। जबकि बीजेपी भी तैयारियां पूरी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News