Breaking News

हेरोइन और हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार, गिरोह का किंगपिन पंजाब पुलिस का सिपाही

अमृतसर, 19 नवंबर:पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच एक मामले में पंजाब पुलिस का सिपाही ही इस कारोबार को चला रहा था। हालांकि पुलिस ने सिपाही की पहचान जाहिर नहीं की है, लेकिन कहा है कि जल्द ही उसका पर्दाफाश किया जाएगा।अमृतसर देहात के एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि अमृतसर देहात पुलिस के तहत 15 नवंबर को घरिंडा थाना पुलिस ने 450 ग्राम हेरोइन, एक रिवॉल्वर, 4 जिंदा कारतूस और एक स्कोडा गाड़ी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाशप्रीत सिंह, गुरबख्श सिंह उर्फ बब्बल और सिमरनप्रीत सिंह उर्फ सिमर उर्फ सिमू से जब गहनता से पूछताछ की गई तो पुलिस को जानकारी मिली कि इस मामले में इनका किंगपिन पंजाब पुलिस का एक सिपाही है, जो नशों का कारोबार करता है। एसएसपी ने सिपाही की पहचान जारी नहीं की, क्योंकि अभी इस मामले में जांच चल रही है और उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसएसपी के मुताबिक सिपाही जिले में तैनात नहीं है और आई आर बी से अटैच है।

तीन मामलों में पकड़ी 3.840 किलोग्राम हेरोइन

इस दौरान अन्य जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि अमृतसर देहात पुलिस ने तीन मामलों में तकरीबन 3.840 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पहले मामले में थाना घरिंडा पुलिस ने रशपाल सिंह ओर राजविंदर सिंह से 470 ग्राम हेरोइन बरामद की।दूसरे मामले में पांच आरोपी जसपिंडर सिंह, पवन पाल हरसुखमनप्रीत सिंह, आकाश मसीह ओर बेअंत रूप सिंह से तीन किलो ओर 370 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई की गई। इन आरोपियों से तीन 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल भी बरामद किए गए। आरोपियों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक चेक किए जा रहे हैं। जल्द ही और खुलासे होने की संभावना है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

आम आदमी पार्टी समर्पित सरपंच की गोलियां मार कर हत्या

अमृतसर,17 नवंबर:आम आदमी पार्टी समर्थित बिना मुकाबला सरपंच चुने गए प्रताप सिंह की रविवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *