
अमृतसर, 21 नवंबर: नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर एमटीपी विभाग ने आज बिना नक्शा मंजूर करवाए 9 निर्माणाधीन कमर्शियल बिल्डिंगो पर कार्रवाई की हैं। कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर एमटीपी विभाग द्वारा शहर में बन रही अवैध बिल्डिंगों की सूची तैयार की है। इसी सूची के अनुसार एटीपी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर अपने स्टाफ के साथ इन बिल्डिंगों पर कार्रवाई कर रहे हैं।
आज साउथ जोन में एटीपी वजीर राज, एटीपी वरिंदर मोहन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर राजरानी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनीष अरोड़ा, डिमोलेशन स्टाफ ने निगम कमिश्नर के आदेशों के अनुसार लक्कड़ मंडी में 3 , गलियारा क्षेत्र में 4, फट वाली गली में एक बिल्डिंग के निर्माण को तोड़ा गया। एटीपी वजीर राज ने बताया कि इन 8 बिल्डिंगों पर कार्रवाई करने के उपरांत इन 8 बिल्डिंगों को सील भी कर दिया गया। विभाग की टीम द्वारा साउथ जोन क्षेत्र में ही न्यू अमृतसर के सामने बाबा बुड्ढा साहिब कॉलोनी में भी निर्माण को गिराया गया।

नक्शा मंजूर करवा कर ही निर्माण करवाए

नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि लोग नगर निगम से नक्शा मंजूर करवा कर ही निर्माण शुरू करवाए। उन्होंने कहा कि नक्शा मंजूर करवाने की प्रक्रिया भी काफी सरल है। निगम द्वारा ई नक्शा ऑनलाइन अप्रूव किया जाता है। उन्होंने कहा कि नक्शा मंजूर करवाने में अगर किसी को कोई दिक्कत आती है तो वह सीधेतौर पर नगर निगम कमिश्नर कार्यालय में मुझसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिना नक्शा मंजूर करवाया गया निर्माण पर कार्रवाई होने से अधिक नुकसान होता है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News