
अमृतसर,5 दिसंबर:विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी पसिया नीली ने मजीठा थाने में बुधवार देर रात हुए धमाके की जिम्मेदारी ली है खालिस्तान संगठन बब्बर खालसा संगठन की पोस्ट वायरल की है। पोस्ट में लिखा कि वह इससे भी बड़ी वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में हैं।बता दें कि मजीठा थाने में धमाके के बाद वीरवार सुबह ही धमाकास्थल पर सफाई करवा दी गई है। मौके पर जाकर देखा तो थाना प्रभारी के कमरे के शीशे टूटे पड़े थे। साफ था कि टायर फटने से इस तरह का धमाका नहीं हो सकता। घटना को लेकर देर रात घटनास्थल पर केवल डीएसपी ही पहुंचे और धमाके के पीछे टायर फटना ही बताते रहे। बुधवार की रात पौने दस बजे मजीठा थाने के भीतर धमाका होने से अफरातफरी फैल गई थी। धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई थी।
बब्बर खालसा इंटरनेशनल की पोस्ट पर यह लिखा
आतंकियों की ओर से जारी पोस्ट में लिखा है, ‘वाहेगुरु
जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह । जो मजीठा थाने मेपुलिस कर्मचारियों के ऊपर ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां, गोपी नवांशहरिया, जीवन फौजी लेते हैं। ये जो बीते दिनों कार्रवाइयां हुई हैं, उन्हीं की कड़ी में इस घटना को अंजाम दिया गया है। यह कार्रवाई इस तरह से ही जारी रहेंगी। इससे भी बड़ी कार्रवाई कर पंजाब पुलिस और मौजूदा सरकार को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा, जो सिखों के दुश्मन बन के पंजाब में गुंडा राज चला रहे हैं। अगले एक्शन के लिए तैयार रहें। जंग जारी है।’ इस पोस्ट की अमृतसर न्यूज अपडेट्स पुष्टि नहीं करता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर