
अमृतसर,8 दिसंबर : नगर निगम चुनाव आचार संहिता लगने से पहले केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज सुबह सीवरेज डिसलटिंग के कार्य शुरू करवाए। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि नगर निगम द्वारा पूरे शहर में सीवरेज डिसिल्टिंग करवाने के लिए कुछ दिन पहले ही 2.5 करोड़ रुपए का वर्क आर्डर जारी किया हुआ है।उन्होंने कहा कि जिसके तहत पूरे केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में 50 लाख रुपयो की लागत से सीवरेज डिसिल्टिंग करवाई जाएगी।उन्होंने बताया कि जिसके तहत पिछले हफ्ते ही केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में डिसिल्टिंग का कार्य शुरू कर दिया गया था। उन्होंने बताया आज सुबह जिन-जिन के क्षेत्र में सीवरेज की समस्या आ रही थी, उन उन क्षेत्र में खुद जाकर डिसिल्टिंग शुरू करवा दी गई है।उन्होंने बताया कि हाथी गेट, रामबाग और टुंडा तालाब क्षेत्र में पड़ती सभी गलियों और बाजारों में सीवरेज डीसिल्टिंग शुरू करवा दी गई है। यह कार्य लगातार जारी रहेगा।

विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य शुरू करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन-जिन विकास कार्यों को शुरू करवाया गया है,वह लगातार जारी रहेंगे।उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में सड़के बनवाने, ट्यूबवेल लगवाने, स्ट्रीट लाइट शुरू करवाने के कार्य लगातार जारी रहेंगे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी वॉलिंटियर्स दीपक चड्ढा,विनोद चड्ढा, रघु,मिकी चड्ढा, राम कुमार, राहुल, चिराग और क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें