
अमृतसर, 31 दिसंबर : पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा 31 दिसंबर तक नगर निगमो में वित्त वर्ष 2024 -2025 का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को बनता प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के ही आदेश जारी किए हुए थे। जारी आदेशों के अनुसार 31 दिसंबर के बाद प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 10% जुर्माना लगेगा। जिसके चलते आज अंतिम दिन नगर निगम के सीएससी ऑफिस में टैक्स जमा करवाने वालों का तांता लगा रहा। आज अंतिम दिन 31 दिसंबर को नगर निगम के गल्ले में लगभग 52 लाख रुपए टैक्स एकत्रित हुआ है। इस तरह से वर्तमान वित्त वर्ष में निगम को 31.66 करोड़ रूपया टैक्स एकत्रित हो चुका है। 10% जुर्माना से बचने के लिए नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने सभी सार्थक कदम उठाए थे। जिसमें निगम कमिश्नर द्वारा 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सरकारी छुट्टी और शनिवार,रविवार को प्रॉपर्टी टैक्स लेने के लिए नगर निगम कार्यालय के सभी सीएफसी ऑफिस खुले रखना के निर्देश जारी किए थे। इसके अलावा निगम कमिश्नर के निर्देशों पर सीएफसी ऑफिस के अधिकारियों द्वारा लगातार 10% जुर्माना से बचने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के उपभोक्ताओं को एसएमएस लगातार भेजे गए। जिस पर पिछले 10 दोनों में डेढ़ करोड़ रुपया प्रॉपर्टी हुआ है।

हर हालत में, 50 करोड़ काटारगेट पूरा करेंगे : नगर निगम कमिश्नर
नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित करने का 50 करोड़ रुपए का टारगेट रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स का टारगेट हर हालत में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले महीनो लोकसभा और नगर निगम चुनाव के चलते प्रॉपर्टी टैक्स में कमी रही है।

उन्होंने कहा कि अब जनवरी 2024 महीने में डिफॉल्टर पार्टियों से टैक्स वसूलने में तेजी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन जिन डिफाल्टर पार्टियों को निगम एक्ट की धारा 138 के सीलिंग के नोटिस और जिन पार्टियों को निगम एक्ट की धारा 112 नोटिस भेजे हुए है। उनकी सचिया तैयार करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जोन वाइज अधिकारियों की टीमे बनाकर सीलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन-जिन पार्टियों को 112 के नोटिस गए हुए हैं, उनकी भी अधिकारियों की टीमे बनाकर वेरिफिकेशन शुरू करवा दी जाएगी।
स्कूऱटनी केसो की प्रक्रिया और सरकारी आदारों से बकाया टैक्स वसूलने में तेजी लाई जाएगी
नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स और हाउस टैक्स के जितने भी स्कूरटनी के केस पेंडिंग पड़े हुए हैं। उन सभी केसो को हल करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन केसों के हल होने से निगम को करोड़ों रुपया प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नगर निगम द्वारा सरकारी आदारों से भी बकाया टैक्स वसूलने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News