
अमृतसर,1 जनवरी: सीवरेज एवं वाटर सप्लाई विभाग के बकाया बिलों की वसूली करने के लिए विभाग के अधिकारियों के साथ नगर निगम एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने समीक्षा बैठक की। विभाग की निर्धारित लक्ष्य से कम वसूली होने के कारण एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि रिकवरी में तेजी लाए।इस बैठक में एस.ई. संदीप सिंह, एक्सईएन भलिंदर सिंह, एक्सईएन स्वराजिंदरपाल सिंह, एक्सईएन मनजीत सिंह, सचिव राजिंदर शर्मा व सुपरीटेंडेंटऔर सभी एसडीओ, जेई/वसूली कर्मचारी शामिल हुए।बैठक में वाटर सप्लाई एवं सीवरेज विभाग की आय व वसूली पर विस्तार से चर्चा की गई। सचिन राजेंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए विभाग का कुल वसूली का निर्धारण किया गया बजट 15 करोड़ रुपये हैं और अब तक 4.41 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है। कम वसूली का मुख्य कारण कंप्यूटर का कमर्शियल सॉफ्टवेयर का अपग्रेड होना है। इस पर एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि कमर्शियल सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के लिए पीएफआईडीसी को पत्र जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन-जिन कमर्शियल यूनिटो का भारी भरकम बकाया बिल है, उन सभी को मैन्युअल बिल भेजा जाए। मैन्युअल बिल के माध्यम से सीएफसी ऑफिस में बिल की वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष का निर्धारण किया गया 15 करोड़ रूपों का बजट पूरा किया जाएगा।

डिफाल्टर पार्टियों के विरुद्ध कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाए
एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने कहा कि वाटर सप्लाई एवं सीवरेज विभाग के कर्मचारियों को दैनिक वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि ओ एंड एम सेल के एसडीओ/जेई को अपने-अपने जोन में अवैध कनेक्शनों के साथ-साथ वसूली की जांच करने तथा बकायेदारों डिफॉल्टर पार्टियों के कनेक्शनों के साथ-साथ अवैध कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई की जाए । वाटर सप्लाई एवं सीवरेज प्रभारी को जोन वॉइस बकायेदारों की सूची जेई को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वसूली शुरू कर सकें। सभी जेई को बकायेदारों के साथ-साथ अवैध कनेक्शनों के लिए नोटिस बुक भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे समय पर वाटर सप्लाई एवं सीवरेज बिल जमा करवाएं तथा किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए सभी अवैध कनेक्शनों को नियमित करवाएं। यदि किसी नागरिक को बिल से कोई आपत्ति है, तो वह किसी भी कार्य दिवस में जल अनुभाग प्रभारी से संपर्क कर सकता है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News