
अमृतसर,5 मार्च (राजन): नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर एस्टेट विभाग द्वारा अवैध कब्जो के विरुद्ध छेड़े गए अभियान में तेजी ला दी है। निगम कमिश्नर औलख ने एस्टेट विभाग को सख्त आदेश जारी किया है कि शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर अवैध कब्जे और अवैध तौर पर लगी सभी रेहड़ियों को जब्त किया जाए। निगम कमिश्नर ने यह भी कहा है कि जब्त किए गए सामान को छोड़ा नहीं जाए। बता दे की दिशा की मीटिंग दौरान शहर में जगह-जगह लग गई रेहड़ियों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो रही है का मुद्दा उठ था।
इन बाजारों में हटाए गए कब्जे

नगर निगम के एस्टेट ऑफिसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा मंगलवार,बुधवार पुतलीघर से नारायणगढ़ चौक तक, कोर्ट रोड, माल रोड, लॉरेंस रोड और अन्य क्षेत्रों में अवैध कब्जे हटाकर सामान जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि इन मार्गों पर कई दर्जन रेहड़िया भी उठाई गई है। उन्होंने बताया कि नोवेल्टी चौक चौक के समीप बन रही एक बड़ी बिल्डिंग वालों ने माल रोड पर बड़े-बड़े पत्थर, बड़ी-बड़ी संगमरमर की टाइले रखकर फुटपाथ ,सड़क पर कब्जा किया हुआ था। इसके साथ-साथ इस बिल्डिंग को बनाने वालों ने सड़क पर ही टॉयलेट सैट बना दिया गया था। उन्होंने बताया कि पहले इस टॉयलेट सैट को हटाया गया और सड़कों पर पड़े बड़े-बड़े पत्थरों को भी वहां से हटवाया गया। उन्होंने बताया कि रेलवे रोड साइकिल मार्केट में पुल के नीचे अवैध कब्जे करके साइकिल रखे हुए थे वहां से साइकिल भी उठाए गए हैं। इन दुकानदारों को पहले भी चेतावनियां दे रखी है।
लगातार अभियान जारी रहेगा
एस्टेट ऑफिसर ने कहा कि नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों के अनुसार शहर में अवैध कब्जों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि निगम कमिश्नर के आदेशों के अनुसार जब्त किया गया सामान भी एस्टेट विभाग अपने स्तर पर नहीं छोड़ सकता है। उन्होंने कहा कि कल शुक्रवार को एस्टेट विभाग की टीम सुबह से लेकर शाम तक अभियान जारी रखेगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर