
अमृतसर, 5 मार्च (राजन): नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने शहर की साफ सफाई को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। निगम कमिश्नर ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन, लेगसी वेस्ट प्रोसीडिंग्स, बायोरेमेडीएशन और वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने के लिए अलग-अलग ई टेंडर जारी करने के लिए अधिकारियों की कमेटी गठित की है। गठित की गई कमेटी 7 मार्च तक इस संबंध में रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल(RFP)बनाएगी।इस कमेटी के चेयरमैन एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह और निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, एम ओ एच डॉ योगेश अरोड़ा, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर संदीप सिंह, डीसीएफए मनु शर्मा, एल ए अमृत सिंह और सीनियर असिस्टेंट मैनेजर एमएसयू पंकज उपाध्याय सदस्य किए गए हैं।
आरएफपी 7 मार्च को पीएमआईडीसी को भेजा जाएगा
नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर की साफ सफाई, बायोरेमेडीएशन,लेगसी वेस्ट प्रोसीडिंग्स और वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने के लिए आने वाले दिनों में चार टेंडर जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गठित की गई कमेटी द्वारा इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल(RFP)7 मार्च तक बना दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस आरएफपी को लोकल बॉडी विभाग के पीएमआईडीसी को आगे की कार्रवाई करने के लिए भेज दिया जाएगा।
अवरदा कंपनी एग्जिट कर गई है
बता दे की पहले से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य अवरदा कंपनी कर रही थी। फिलहाल अवरदा कंपनी एग्जिट कर गई है। जब तक अगली टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक अवरदा कंपनी कार्य करती रहेगी।
स्वास्थ्य अधिकारियों के किए तबादले
नगर निगम कमिश्नर ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों के तबादले भी किए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार सेंट्रल जोन, ईस्ट जोन, एम ओ एच डॉ योगेश अरोड़ा नॉर्थ जोन, साउथ जोन और सहायक मेडिकल अधिकारी डॉ रमा वेस्ट जोन का कार्य करेगी।
निगम कमिश्नर द्वारा जारी किए गए आदेशों की कॉपी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर