
अमृतसर, 6 मार्च : कमिश्नरेट पुलिस के सीआईए स्टाफ – 2 ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 किलो 29 ग्राम अफीम और 4 लाख 70 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। एसीपी डिटेक्टिव हरमिंदर सिंह की देखरेख में सब-इंस्पेक्टर रवि कुमार और एसआई परमजीत सिंह की टीम ने यह सफलता हासिल की।
झारखंड से अफीम मंगवाते थे
गिरफ्तार आरोपियों में अमनदीप सिंह निवासी सुल्तान विंड रोड और सतनाम सिंह उर्फ सत्ता निवासी भाई मँझ सिंह रोड सिंह रोड शामिल है। आरोपी झारखंड से अफीम मंगवाते थे और आगे सप्लाई करते थे। लगभग दो सालों से यह कारोबार चल रहा था।पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सी -डिवीजन थाने में चल रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News