
अमृतसर,5 मार्च:पंजाब में हड़ताल पर चल रहे तहसीलदारों ने यू टर्न ले लिया है। तहसीलदारों ने बिना शर्त अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। पंजाब सरकार के कड़े रुख को भांपते तहसीलदारों ने देर शाम अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है। सरकार की सख्ती के बाद तहसीलदारों ने बिना शर्त काम पर वापसी का ऐलान किया है और रजिस्ट्रियों सहित सभी काम शुरू करने की घोषणा की गई है। तहसीलदारों के इस फैसले से रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से तहसीलदारों के हड़ताल पर रहने से रजिस्ट्री का काम पूरी तरह से ठप्प हुआ पड़ा था, जिसके मद्देनजर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
आज 250 से ज्यादा तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों के कर दिए तबादले
वहीं पंजाब सरकार की तरफ से आज 250 से ज्यादा तहसीलदारों के तबादले कर दिए गए जिसमें 58 तहसीलदार व 177 नायब तहसीलदार शामिल थे।
जिक्रयोग्य है कि पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गत दिवस लोगों को परेशान होता देख सभी तहसीलदारों को काम पर लौटने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद कुछ जगहों पर तो तहसीलदारों ने डयूटी ज्वाइन कर ली थी, पर कुछेक स्थानों पर तहसीलदार अपने फैसले पर अड़े हुए थे, जिसके बाद 16 तहसीलदारों को सस्पैंड कर दिया गया। वहीं आज पंजाब सरकार के कड़े रुख को देखते तहसीलदारों ने हड़ताल खत्म कर दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर