
अमृतसर,17 मार्च (राजन): नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने डिफॉल्टर पार्टियों पर शिकंजा कसा है। आज प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के पश्चिमी जोन के सुपरिंटेंडेंट धर्मेंद्र जीत सिंह ने इंस्पेक्टर रविंदर पाल और अपनी टीम के साथ बकाया प्रॉपर्टी टैक्स अदा न करने पर अजनाला रोड पर पांच दुकानों को सील कर दिया। इसके साथ-साथ टीम ने शेरशाह सूरी मार्ग में एक पेट्रोल पंप को भी सील कर दिया। पेट्रोल पंप वालों ने पिछले 4 साल से टैक्स नहीं भरा है। धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया कि चार दुकानदाराे द्वारा मौके पर टैक्स अदा करके अपनी दुकान सील होने से बचा ली। नगर निगम को आज लगभग 10.50 लाख रुपए टैक्स एकत्रित हुआ। इस वित्त वर्ष में आज तक नगर निगम को 35.35 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हो चुका है।
टैक्स अदाकर सीलिंग से बचें
नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि डिफॉल्टर पार्टियां अपना बकाया टैक्स अदा करके सीलिंग से बचें। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स लेने के लिए नगर निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू और सभी जोन कार्यालय के सीएफसी ऑफिस छुट्टी वाले दिन भी खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोग ऑनलाइन इस लिंक पर http://mseva.lgpunjab.gov.in/ प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 31 मार्च के बाद प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 20 प्रतिशत जुर्माना और डेढ़ प्रतिशत प्रति महीना ब्याज भी लगेगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर